RS Shivmurti

दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा कंपनी का 2 करोड़ रुपये किया था गबन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के वरुणा ज़ोन अंतर्गत मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में कंपनी का पैसा गबन करने के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर इन अभियुक्तों को गेट नंबर-4 पर स्थित चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया वादी ने दो सितंबर को अपने फर्म का पैसा गबन करने की शिकायत दर्ज कराई थी। अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नकली दुकानदारों के नाम से बिल काटकर कंपनी के लगभग 2 करोड़ रुपये का गबन किया। इस धोखाधड़ी में अभियुक्तों ने कंपनी के अधिकृत कर्मचारी होते हुए अमानत में खयानत और कूटरचना जैसे अपराध किए। इस पर थाना मंडुवाडीह में धारा 406, 408, 420, 467, 468, 471, 504, 506, और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर चोलापुर थाना के तेवर निवासी युवराज सिंह और मिर्जापुर जिले के अहरौरा के सरिया निवासी रंजीत सिंह उर्फ रणजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक सत्यानंद यादव, हेड कांस्टेबल दयाशंकर शर्मा और कांस्टेबल धर्मवीर भारती शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सहकारिता को मजबूत करना सबकी जिम्मेदारी - रमेश जायसवाल
Jamuna college
Aditya