


दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के छात्रमा ग्राम सभा में परीक्षा से लौट रहे युवक विनय कुमार सिंह पुत्र रामनमुना सिंह निवासी ग़हिलीबसारीपुर थाना मरदह को कुछ युवकों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसका इलाज मऊ जिला के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित विनय सिंह के पिता ने दुल्लहपुर थाना में लिखित तहरीर दी थी जिसमें कुछ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों का नाम सुझाया था।। जिसकी जांच पड़ताल दुल्लहपुर पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा था। जांच पड़ताल के दौरान कुछ लोग का नाम सामने आया जिसको गिरफ्तार किया गया जिसमें गिरफ्तार युवक गोलू अहमद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी दौलतपुर जहानाबाद जिला आजमगढ़ व दूसरा गिरफ्तार युवक आरिफ मुहम्मद पुत्र बिस्मिल्लाह निवासी जलालाबाद थाना दुल्लहपुर का जांच पड़ताल में नाम सामने आने पर दुल्लहपुर पुलिस द्वारा जलालाबाद चौराहा से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक नारायण पाठक, कांस्टेबल प्रशांत कुमार व कांस्टेबल ज्ञानेंद्र कुमार सम्मिलित रहे। गिरफ्तार युवकों को BNS की गंभीर धारा, मुकदमा संख्या 38/25 धारा 191(2),115(2),352,351(3),109(1),110,3(5) मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के सामने पेश किया । इस संबंध में दुल्लापुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि पीड़ित में खुद इन दोनों की पहचान की है जिस आधार पर दोनों को चालान किया गया है।
