RS Shivmurti

26 को पीएम मोदी करेंगे वाराणसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअली शिलान्यास

खबर को शेयर करे

अक्टूबर में काशी आगमन के दौरान पीएम करेंगे भूमि पूजन ,डीएम ने लिया तैयारियों का जायज़ा
-वाराणसी एयरपोर्ट के नये टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास पीएम मोदी 26 सितंबर को वर्चुअली करेंगे ।फिर अक्टूबर में काशी आगमन के दौरान भूमि पूजन करेंगे ।जिसकी तैयारी एयरपोर्ट पर ज़ोरशोर से चल रही है ।बुधवार को ज़िलाधिकारी एस.राजलिंगम एयरपोर्ट पहुँचे और तैयारियों का जायज़ा लिया ।
जानकारी के अनुसार पीएम 26 सितंबर को वाराणसी समेत देश के छः एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे ।वाराणसी के अलावा बागडोगरा ,शोलापुर ,दरभंगा ,आगरा,सहारनपुर आदि एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे ।
विदित हो कि नये टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है ।नए टर्मिनल बिल्डिंग का टेंडर 897 करोड़ रुपए में हुआ है ।टर्मिनल बिल्डिंग तीन फ़्लोर का होगा ।ग्राइण्ड फ़्लोर पर आगमन होगा तथा प्रथम तल से यात्री प्रस्थान करेंगे ।तथा तीसरे फ़्लोर पर कार्यालय होगा ।
वर्चुअली शिलान्यास के दौरान टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण स्थल के पास टेंट लगाया जायेगा जहां बड़े एलईडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ।टेंट में पाँच हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते है ।हालाँकि अभी कार्यक्रम तय नहीं है ।इसके अलावा शहर के गणमान्य और एयरपोर्ट आथीरिटी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सामान में विस्फोटक होने की खबर निकली झूठी
Jamuna college
Aditya