RS Shivmurti

आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश

खबर को शेयर करे

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम स्नान

RS Shivmurti

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान कर एकता का संदेश दिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा, यमुना और सरस्वती की आराधना की। स्नान के बाद विधिवत पूजन-अर्चन किया और संगम में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित कर आरती उतारी।

RS Shivmurti

गुप्त नवरात्रि और भीष्माष्टमी पर पुण्य स्नान

बुधवार का दिन गुप्त नवरात्रि और भीष्माष्टमी के कारण विशेष था। इस शुभ योग में स्नान कर पीएम मोदी ने भारत की सनातन परंपरा को सम्मान दिया।

सीएम योगी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से डीपीएस हेलिपैड पहुंचे, फिर अरैल घाट से बोट द्वारा संगम स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

श्रद्धालुओं के साथ किया संगम स्नान

प्रधानमंत्री की उपस्थिति के बावजूद संगम तट पर श्रद्धालुओं का स्नान निर्बाध रूप से जारी रहा। आम श्रद्धालुओं और पीएम मोदी ने एक साथ पवित्र डुबकी लगाई, जिससे संगम घाट पर भव्य और आध्यात्मिक माहौल बना रहा।

महाकुंभ को लेकर पीएम की पहल

महाकुंभ की तैयारियों के लिए पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का शुभारंभ किया था, जिसमें रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन, सड़क चौड़ीकरण, स्थायी घाट, सीवरेज और अक्षयवट कॉरिडोर जैसी योजनाएं शामिल थीं। इनका उद्देश्य प्रयागराज को आध्यात्मिक और बुनियादी विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

इसे भी पढ़े -  महाकुंभ 2025: पर्यावरण बाबा का अनोखा अंदाज, हीरे की घड़ी, सोने का हार और दस कंगन पहनकर कुंभ में पहुंचें
Jamuna college
Aditya