


ठेका बंद कराने की मांग

हरहुआ (बड़ागांव)। पंचकोशी रोड पर नैपुरवा व आसपास के गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने गुरुवार को देसी शराब की दुकान बंद कराने के लिए लाठी-डंडों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
गांव में नई देसी शराब की दुकान खुलने को लेकर सावित्री वर्मा, संध्या कुमारी, लक्ष्मी पटेल, वीनू सिंह, निता देवी, रम्पत्ति देवी, गायत्री देवी, माला देवी, रीनू देवी, अमरावती देवी, रामा देवी, तीजा देवी, बबिता देवी, मीरा देवी, धनवंती देवी, रामवंती देवी, सुदामा देवी, गुदना देवी, सीता देवी, सुलेखा पटेल, उर्मिला देवी, हीरावती देवी समेत अन्य महिलाओं ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में रामासरे पटेल, हिमांशु पांडेय, रिंकू सिंह पटेल, रविंदर प्रधान, प्यारेलाल, सूर्यकांत शर्मा समेत अन्य ग्रामीणों ने भी महिलाओं के आंदोलन का समर्थन किया।ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से समाज में नशाखोरी बढ़ेगी और घरेलू हिंसा की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। महिलाओं ने प्रशासन से ठेका बंद कराने की मांग की है।