

:: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

राज्य ब्यूरो प्रयागराज (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होंने वाली परीक्षाओं का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर मंगलवार को ■ वेबसाइट पर जारी कर दिया। वर्ष 2025 की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (पीसीएस प्री) 12 अक्टूबर को ■कराई जाएगी। वर्ष 2023 की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी – (आरओ/एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को लेकर आयोग ने स्थिति – स्पष्ट नहीं की है। मामले में गठित समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आरक्षित तिथियों में यह परीक्षा होगी। राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता व सहायक अध्यापक (एलटी), खंड शिक्षा अधिकारी का ई-अधियाचन मिलने पर भर्ती विज्ञापन जारी कर परीक्षाएं आरक्षित तिथियों में होंगी। इसी तरह राजकीय महाविद्यालयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए परीक्षा योजना पर विभाग व शासन से अनुमोदन मिलने पर विज्ञापन जारी कर आरक्षित तिथियों में परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने कैलेंडर, में 16 तिथियां परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी हैं।
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने कैलेंडर जारी करने के साथ अर्हता धारित करने वाले अभ्यर्थियों से एकल अवसरीय पंजीकरण
परीक्षाएं
स्टाफ नर्स यूनानी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023
स्टाफ नर्स आयुर्वेदिक (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023
सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (मुख्य) प्रपरीक्षा-2024
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (प्रारंभिक) परीक्षआ-2024
वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2023
पीसीएस (मुख्य) परीक्षा-2024
अपर निजी सचिव परीक्षा-2023 (तृतीय चरण)
तकनीकी शिक्षा (शिक्षण/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा-2023
सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024
पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025
स्थापत्य एवं नियोजन सहायक (प्रारंभिक) परीक्षा-2024
तिथियां
16 फरवरी
23 फरवरी
02 मार्च
23 मार्च
20 अप्रैल
18 मई
29 जून
13 जुलाई
21 सितंबर
28 सितंबर
12 अक्टूबर
18 अक्टूबर
नोट : अन्य भर्ती परीक्षाओं और तिथियों को वेबसाइट यूपीपीएससी.उप.निक.इन पर देखा जा सकता है।
(ओटीआर) यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी है, ताकि पद के विज्ञापन की अवधि में आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो। वर्ष 2023 की आरओ/एआरओ के संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि
परीक्षा एक दिन में कराई जाएगी या दो दिन में।
अभ्यर्थियों ने इसके साथ ही पीसीएस प्री-2024 परीक्षा का भी आयोजन एक दिन में कराए जाने की मांग को लेकर आयोग के सामने बड़ा आंदोलन किया था।