RS Shivmurti

बीएचयू के ट्रामा सेंटर में पेसेन्ट किचेन एवं डाइटेरी सेवा तथा आयुष वाटिका उद्घाटित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महापौर व जिलाधिकारी ने मरीजों को भोजन वितरण कर उनका कुशलक्षेम पूछा

RS Shivmurti
  वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, रेक्टर और निदेशक तथा अन्नपुर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी द्वारा शुक्रवार को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में पेसेन्ट किचेन एवं डाइटेरी सेवा तथा आयुष वाटिका का उद्घाटन किया। जिसमें मरीजों निःशुल्क और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने वाली रसोई सेवा का उद्घाटन किया गया। 
 इस दौरान महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी ने मरीजों को भोजन वितरण किया तथा कुशलक्षेम पूछते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।
इसे भी पढ़े -  धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में सिद्ध पीठ नरसिंह मठ में हुआ वेद भारती वेद नगरी काशी का विमोचन
Jamuna college
Aditya