RS Shivmurti

नवरात्रि मेला ड्यूटी में तैनात पीएसी जवानों ने शवदाह करने आये व्यक्ति को गंगा में डूबने से बचाया, लोगों ने की सराहना

खबर को शेयर करे

34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी से पीएसी जवानों की ड्यूटी नवरात्रि मेला के अवसर पर दलनायक बाढ़ दल ब्रजेश राय के नेतृत्व में अदलपुरा मां शीतला माता मंदिर में लगाई गई थी जहां पर शव दाह करने आये ग्राम जलालपुर, थाना जंशा जनपद वाराणसी निवासी मनीष पुत्र खंजाती उम्र लगभग 30 वर्ष *गंगा घाट पर स्नान करते समय अचानक तेज बहाव के कारण डूबने लगे, नजर पड़ते ही तत्काल ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी कृष्ण मोहन पाण्डेय के हमराह आरक्षी सूरज पासवान, नागेंद्र प्रसाद, सौरभ सिंह, अनिल गिरी, व आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा * द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर सकुशल बचा लिया* गया एवं प्राथमिक उपचार दिया गया। पीएसी जवानों के इस साहसिक कार्य की वहां मौजूद आम जनमानस द्वारा सराहना की गयी। सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी पंकज कुमार पांडेय ‘आईपीएस’ द्वारा जवानों की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत किया गया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री का मंडलीय समीक्षा दौरा
Jamuna college
Aditya