वाराणसी पुलिस के शीतला घाट चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने मानवता और सेवा की मिसाल पेश की। हाल ही में आंध्र प्रदेश से वाराणसी घूमने आई एक महिला यात्री का मोबाइल फोन घाट पर गुम हो गया। इस घटना के बाद महिला यात्री घबराई और परेशान हो गई। वह घाट पर इधर-उधर मोबाइल ढूंढने के लिए भटकने लगी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
महिला की इस स्थिति की सूचना चौकी प्रभारी राकेश कुमार को मिली। उन्होंने तत्परता से कार्रवाई की और सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन की खोजबीन शुरू कर दी। उनकी मेहनत और कुशलता से जल्द ही मोबाइल फोन का पता लगा लिया गया। इसके बाद राकेश कुमार ने महिला यात्री को उसका मोबाइल सुरक्षित रूप से वापस सौंप दिया।
चौकी प्रभारी राकेश कुमार के इस कार्य से न केवल महिला यात्री की परेशानी दूर हुई, बल्कि उन्होंने वाराणसी पुलिस का मान भी बढ़ाया। उनके इस कृत्य की सभी ने सराहना की और यह साबित किया कि वाराणसी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है।