मेहंदी प्रतियोगिता में श्वेता वर्मा वाराणसी को मिला प्रथम पुरस्कार
राजातालाब-रजोनिवृति दिवस के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को राजातालाब स्थित सम्पूर्णा लान के सभागार में ममता सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार पूर्वांचल मेहंदी प्रतियोगिता एवम ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता का शुभारंभ
मुख्य अतिथि जज के रूप में डा.मोनिका सक्सेना, सोना भट्टाचार्य,रुखसार बानो तथा प्रबंधक शरद कुमार गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।सेमिनार के साथ पूर्वांचल मेहंदी प्रतियोगिता एवम ब्राइडल प्रतियोगिता कराई l गयी जिसमें सभी जजो ने मिलकर मेहंदी प्रतियोगिता में स्वेता वर्मा वाराणसी को प्रथम पुरस्कार तथा अकांछा पटेल वाराणसी को द्वितीय पुरस्कार तथा सिमरन सैदपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।ब्राइडल मेकअप में प्रथम पुरस्कार पूजा सिंह प्रयागराज तथा
द्वितीय पुरस्कार ललिता वाराणसी एवं तृतीय पुरस्कार बबिता वाराणसी को दिया गया। सेमिनार मे ब्यूटीशियन एक्सपर्ट रुखसार खान द्वारा महिलाओं को ब्यूटीशियन की बारीकियों के बारे में बताया गया।सेमिनार एवम ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता में पूर्वांचल की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सविता उपासना,संगीता रेनू,नंदनी,सहित संस्था की सभी पदाधिकारी सहित पूर्वांचल की सैकड़ो महिलाएं शामिल रही।