वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस शनिवार की शाम को सड़कों पर उतर कर अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान। इसी क्रम में एसीपी रोहनिया व मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय भी मय फोर्स लहरतारा मार्ग ,बौलिया तथा ककरमत्ता में सड़क किनारे अवैध रूप से ठेला खोमचा लगाए दुकानदारों को हटाया तथा बेतरतीब ढंग से खड़ी 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों को भी हटवाया।