वन महोत्सव के अवसर पर नौबतपुर में हुआ वृक्षारोपण, 24 पौधे लगाए गए

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को चंदौली रेंज अंतर्गत वन विभाग सैयदराजा द्वारा नौबतपुर स्थित उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 24 वृक्षों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र जायसवाल, प्रबंधक उच्च आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण तथा छात्राओं की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

इस अवसर पर नवागंतुक क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री राम प्रकाश मौर्य, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री छविनाथ त्रिपाठी, वन अधिकारीगण श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, श्री दिलीप कुमार, श्री पुनीत कुमार, श्री देव कृष्ण तिवारी, श्री प्रभात कुमार सहित अन्य वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और वृक्षारोपण के माध्यम से हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  मझवां में बैठक: प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और सांसद प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने की भागीदारी