श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रॉपर की जाएगी बैरिकेडिंग–एसीपी प्रज्ञा पाठक
ताकि श्रद्धालु लाइन में लगकर सुगम दर्शन कर सके–एसीपी प्रज्ञा पाठक
जगह-जगह पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की जाएगी–एसीपी प्रज्ञा पाठक
जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे एवं स्पीकर सिस्टम भी लगाए जाएंगे–एसीपी प्रज्ञा पाठक
भीड़ में किसी भी श्रद्धालु या कवड़िया एक दूसरे से बिछड़ जाएंगे तो उनके लिए परिवार वालों से मिलाने के लिए एलाउंसमेंट किया जाएगा–एसीपी प्रज्ञा पाठक
श्रद्धालुओं के लिए टीन सेड की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि बारिश एवं धूप से बचाव किया जा सके–एसीपी प्रज्ञा पाठक
गंगा में जलस्तर बढ़ाव होने की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएग–एसीपी प्रज्ञा पाठक
गंगा में छोटी नाव को प्रतिबंधित किया गया है–एसीपी प्रज्ञा पाठक
जो भी नाविक यात्रियों को अपने नाव में बिठाते हैं तो जितनी कैपेसिटी है उससे कम यात्रियों को अपने नाव में बैठाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके–एसीपी प्रज्ञा पाठक
जल पुलिस एवं एनडीआरएफ पुलिस घाटों पर तैनात रहेगी