RS Shivmurti

ओलंपियन ललित आज वाराणसी आएंगे:

खबर को शेयर करे

बाबा विश्वनाथ को अपना पदक समर्पित करेंगे, एयरपोर्ट से घर तक मानव श्रृंखला बनेगी
~~~~~
पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जितने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय रविवार को वाराणसी पहुंचेंगे। यहां हॉकी वाराणसी और ओलिंपिक संघ ने उनके ग्रेंड वेलकम की तैयारी की है। एयरपोर्ट से उनका काफिला जुलूस की शक्ल में शहर की तरफ रवाना होगा। ललित एयरपोर्ट से सीधे बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे और अपना पदक उन्हें समर्पित करेंगे।

वाराणसी में ललित का होगा ग्रेंड वेलकम

हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह ने बताया – काशी का लाल ललित उपाध्याय रविवार की दोपहर एयर इंडिया के विमान से काशी पहुंच रहा है। यहां एयरपोर्ट पर उसका भव्य स्वागत हॉकी वाराणसी और ओलिंपिक संघ के पदाधिकारी करेंगे। यहां से जुलूस की शक्ल में उनका काफिला शहर की तरफ रवाना होगा। एयरपोर्ट से लेकर गिलट बाजार तक मनवा श्रृंखला बनाई जाएगी।

तीन जगह बनाए गए हैं स्वागत द्वार

डॉ ए के सिंह के अनुसार, ललित के स्वागत के लिए खेल प्रेमियों ने एयरपोर्ट से उनके घर तक तीन जगह स्वागत द्वारा बनाए हैं। यहां उनका स्वागत इंटरनेशनल और नेशनल खिलाड़ियों के साथ जनप्रतिनिधि करेंगे।

सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के धाम जाएंगे

ललित उपाध्याय सबसे पहले बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे। यहां विधिवत पूजन अर्चन के बाद बाबा का आशीर्वाद लेंगे और उन्हें अपना पदक समर्पित करेंगे। साल 2020 का ओलिंपिक पदक भी ललित ने बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया था।

इसे भी पढ़े -  गंगापुर एकेडमी बनी चैंपियन
Jamuna college
Aditya