गर्भवती महिलाओं का गोद भराई व बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
राजातालाब।आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर सोमवार को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास परियोजना आराजी लाइन द्वारा आयोजित पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव व सीडीपीओ सुजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करने के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों के स्टालों का अवलोकन किया तथा गर्भवती व महिलाओं का गोद भराई व बच्चों को अन्नप्रासन कराया। अतिथियों द्वारा स्वस्थ बालक स्पर्धा के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गर्भवती तथा धात्री महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। एनीमिया के लक्षण एवं कारण तथा बचाव के बारे में जानकारी दी गई।गोष्ठी का संचालन मुख्य सेविका बिंदु यादव ने किया ।संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव सिंह, बिंदु यादव, दीपिका, सरिता, सरला, सविता, आशा, किरण सहित आंगनबाड़ी व समूह की महिलाएं शामिल रही।