RS Shivmurti

दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाये जाने हेतु अब सप्ताह में 04 दिवस आरक्षित

खबर को शेयर करे
     वाराणसी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद वाराणसी में दिव्यांगजनों के मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाये जाने हेतु अब सप्ताह में 04 दिवस आरक्षित किये गये है, पूर्व के आदेशानुसार सोमवार व मंगलवार को एवं नवीन आदेशानुसार बुधवार को पं0 दीन दयाल राजकीय चिकित्सालय एवं गुरुवार को श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय वाराणसी में रक्षित किये गये है। अतः जनपद में निवासरत समस्त दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि जिन दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण-पत्र एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड अभी तक नहीं बना है वे दिव्यांगजन वेबसाइट https://www.swavlambancard. gov.in के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने के उपरांत उपरोक्त दिव्यांग बोर्ड में समस्त आवश्यक अभिलेख के साथ उपस्थित होकर अपना दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
इसे भी पढ़े -  ऊर्जा मंत्री ने बनारस की विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी पर एमडी को फटकार लगाई
Jamuna college
Aditya