RS Shivmurti

पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने रेलवे बोर्ड सदस्य का किया स्वागत, यूपीएस के विरोध में सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा।पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ द्वारा रेलवे बोर्ड सदस्य (अतिरिक्त) श्री राजेश पाठक के वाराणसी आगमन पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सर्वेश पांडे की अध्यक्षता में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में भारत सरकार को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में यूपीएस में संशोधन की मांग की गई। मंडल मंत्री हरि नारायण शर्मा ने यूपीएस को कर्मचारी विरोधी बताया और कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन से 10% की कटौती का कोई निश्चित प्रावधान नहीं है, जिससे कर्मचारियों के पैसे को सरकार गलत तरीके से प्रयोग करना चाहती है।

संगठन मंत्री विकास केशरी ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यालय शाखा अध्यक्ष आशुतोष दुबे, अनिश राय, विकास नारायण वर्मा, सुरेंद्र यादव, राहुल यादव, अवंतश यादव, सुशील कुमार, संतोष राजभर, मिंज जी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  डेंगू की रोकथाम व कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
Jamuna college
Aditya