वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन शुरू होने वाला है। वाराणसी में नामांकन 7 मई से 14 मई तक होगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण यहां नामांकन के लिए कई VVIP का आगमन होगा। जिसके मंद्देनाज्र सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही हैं। साथ ही नामांकन की तैयारियों में प्रशासनिक खेमा जुट गया है।
प्रत्याशियों के नामांकन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट से प्रवेश करते ही सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के पास एक अतिरिक्त लोहे का मजबूत गेट लगाया गया है। इस गेट के पहले सेंसर युक्त वैरियर भी लगाया गया है। पूरे परिसर का रंग रोगन किया जा रहा है। दीवारों पर गंगा घाट की चित्रकारी उकेरी जा रही है। इसके साथ ही दीवारों पर काशी की सभ्यता और संस्कृति भी उकेरी जा रही है। इंटरलॉकिंग की जा रही है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
एडीएम प्रशासन कक्ष में वीवीआईपी के लिए कुर्सियां लगाई जा रही हैं। वाराणसी लोकसीट से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, इंडी गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी नेयाज अली मंजू चुनाव लड़ रहे हैं।
1 मई से मिलेगा नामांकन फॉर्म
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि 7 से 14 मई तक नामांकन होगा। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 1 नामांकन फॉर्म कलेक्ट्रेट सभागार से ही मिलेगा। 25 हजार रुपये सामान्य और ओबीसी के लिए सिक्योरिटी मनी निर्धारित की गई है। इसी प्रकार एससी, एसटी के लिए 12।50 हजार रुपये रखा गया है।