



वाराणसी।रेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में 02 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्पेशल कैम्पेन 4.0 के तहत स्वच्छता से जुड़े विभिन्न अभियानों की श्रृंखला जारी है। दिनांक 05 अक्टूबर को बरेका के इंजन शॉप और ब्लॉक डिवीजन में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही, ईस्ट मार्केट और सेंट्रल मार्केट में “नो सिंगल यूज प्लास्टिक” अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया।

इसी अभियान के अंतर्गत सिनेमा हॉल और अन्य प्रमुख बिल्डिंग्स में स्थापित सोलर पैनल की सफाई की गई, ताकि उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके। अधिकारी अतिथि गृह, अधिकारी विश्राम गृह, बाल निकेतन विद्यालय, इंटर कॉलेज एवं संस्थानों में टॉयलेट एवं ड्रेनेज सिस्टम की सफाई सुनिश्चित की गई।
इस व्यापक स्वच्छता प्रयास के तहत, बरेका के उच्च अधिकारियों द्वारा इन स्थानों का निरीक्षण किया गया। कर्मचारियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि इन स्थानों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखा जा सके।
नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और कर्मचारियों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और प्लास्टिक मुक्त वातावरण के प्रति प्रेरित किया गया।
बरेका का यह बृहद स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को और सशक्त बनाते हुए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।