RS Shivmurti

परख एप पर निपुण परीक्षा आयोजित

खबर को शेयर करे

वाराणसी। जिले के 1143 परिषदीय विद्यालयों में बुधवार और बृहस्पतिवार को परख एप के माध्यम से निपुण परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बुधवार को कक्षा 1 से 3 के 66,532 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चलेगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

RS Shivmurti

परीक्षा प्रक्रिया के तहत, कक्षा 1 से 3 के दस बच्चों के लिए एक ओएमआर शीट दी जाएगी, जिसमें उनकी छात्र आईडी और उत्तर दर्ज किए जाएंगे। प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर ओएमआर शीट पर भरेंगे और इसे दो घंटे के भीतर परख एप पर अपलोड करेंगे। छात्रों को ओएमआर शीट भरने का प्रशिक्षण दिया गया है।

कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा बृहस्पतिवार को होगी। इस परीक्षा के लिए भी जिला और ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है और निपुण परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक स्तर का आकलन करना है।

इसे भी पढ़े -  डॉ. वीरेंद्र स्वरूप कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में ट्रेनिंग समापन समारोह का आयोजन
Jamuna college
Aditya