RS Shivmurti

वाराणसी में बाढ़ वाले इलाकों में आज लगेंगे रैन बसेरे:

खबर को शेयर करे


वाराणसी में गंगा वरुणा और नदी में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आज से प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गईं हैं। आज से ही गंगा और वरुणा नदी के बाढ़ संभावित इलाकों में रैन बसेरों को लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
वाराणसी में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बाढ़ कंट्रोल को लेकर पुलिस, नगर निगम और बिजली समेत सभी विभागों के प्रमुख के साथ बैठक की। इसमें 10 प्वाइंट्स में अपना दिशा निर्देश भी बता दिया है। ये गाइडलाइन ये वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली जिले के संबंधित विभागों में भी लागू होंगे।

बाढ़ प्रभावित और संभावित इलाकों को चिन्हित किया गया। यहां रैन बसेरों को आज से ही एक्टिव किया जाएगा। इसमें ग्रामीण इलाका जाल्हूपुर, वहीं शहर में नगवां, अस्सी घाट, सामनेघाट, मारुति नगर और वरुणा नदी में उलट प्रवाह के दौरान कोनिया, सरैया को शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को शिफ्ट कर लें ताकि किसी के बाढ़ में फंसने की नौबत न आए।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कहा कि रैन बसेरे पूरी तरह से एक्टिव हों। इसमें पीने के पानी की उचित व्यवस्था, शौचालयों की उचित साफ-सफाई, बेड, चादर, फूड्स की क्वालिटी के साथ पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित कराएं।
नगर निगम को शहर में सभी जगह, खासकर वरुणा नदी के किनारे पर लगातार सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
कोनिया से सारनाथ वाया कज्जाकपुरा सड़क पर नगर निगम को अपने कंस्ट्रक्शन विभाग के साथ पूरी तैयारी से लगातार सफाई अभियान चलाने को कहा गया। जिससे हाइजीन पूरी तरह रहे। रेलवे पटरियों की भी साफ-सफाई हो।

  • गांवों में DPRO, BDO, ADO पंचायत, लेखपाल सभी की जिम्मेदारी तय की जाए। जानवरों के लिए भूसा, चारा, पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
  • बिजली विभाग पर्याप्त आपूर्ति करे। बाढ़ से कोई दिक्कत न हो इसको भी सुनिश्चित किया जाए।
  • सिंचाई विभाग को सभी विभागों को वाट्सएप के द्वारा लगातार अपडेट देने को कहा गया है।
  • पुलिस, जल पुलिस, एनडीआरएफ आदि के साथ ढंग से कोआर्डिनेशन बनाकर काम करने की जिम्मेदारी दी गई।
  • पुलिस विभाग को रैन बसेरे के पास पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने का निर्देश जारी किया गया। स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ रिलेटेड इंतजाम को बेहतर करने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों को एक्टिव करने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़े -  टूरिस्टों की सुरक्षा के लिए वाराणसी में खुलेगी 3 नई पर्यटक पुलिस चौकी
Jamuna college
Aditya