RS Shivmurti

सावन सोमवार को विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन की नई व्यवस्था

खबर को शेयर करे

सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन-पूजन और सुरक्षा की नई गाइडलाइन जारी की गई है। सावन के हर सोमवार को सभी प्रकार के दैनिक पास निरस्त रहेंगे और मंदिर के अंदर किसी भी प्रकार की लॉकर सुविधा नहीं होगी। भक्तों को अपना सारा सामान मंदिर के बाहर किसी लॉकर में जमा करना होगा।

सावन के सोमवार को गर्भगृह में स्पर्श दर्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। VIP श्रद्धालुओं के लिए केवल एक तय समय में ही प्रोटोकॉल दर्शन पूजन की व्यवस्था होगी। रविवार की रात 12 बजे से अगले आदेश तक गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए निम्नलिखित नियम लागू किए गए हैं:

  1. मजबूत बैरिकेडिंग और जिग-जैग की व्यवस्था।
  2. श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त ड्रिकिंग वाटर और शैडो की व्यवस्था।
  3. सावन के हर सोमवार को बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज और बाकी प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ दर्शन न करने की अपील।
  4. पूजा सामग्री जैसे माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल और दूध के अलावा कोई भी सामान ले जाने पर प्रतिबंध।
  5. सोमवार के दिन परिसर में किसी भी प्रकार की लॉकर सुविधा नहीं।
  6. इंट्री और एग्जिट के रास्तों पर पर्याप्त साइनेज बोर्ड।
  7. मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन।
  8. इमरजेंसी इलाज, खोया-पाया केंद्र, पुलिस सहायता केंद्र और लाऊड हेलर तथा लाऊडस्पीकर की व्यवस्था।
  9. सोमवार को मंदिर में आने वाले दैनिक पास निरस्त।
  10. सोमवार को स्पर्श दर्शन प्रतिबंधित।
  11. VIP श्रद्धालुओं के लिए निश्चित समय में प्रोटोकॉल दर्शन-पूजन।
इसे भी पढ़े -  लखनऊ-सपा-कांग्रेस की पहली समन्वय बैठक आज

इन नई व्यवस्थाओं के साथ, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी ताकि सावन के पवित्र महीने में सुगम और सुरक्षित दर्शन-पूजन हो सके।

Jamuna college
Aditya