वाराणसी। बनारस स्टेशन से चल कर आगरा जाने वाली वन्देभारत ट्रेन का संचालन एनसीआर के ड्राइवर व गार्ड से करवाने को लेकर एनईआर के ड्राइवर व गार्डों ने सोमवार को बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार बनारस स्टेशन से आगरा जाने वाली वन्देभारत सोमवार से नियमित रूप से बनारस स्टेशन से चलाए जाने के निर्देश के बाद पहले दिन सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे एनईआर के ड्राइवर बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ी वन्देभारत एक्सप्रेस के आगे बैठ कर कुछ देर धरना दिया।
वहां से हट कर प्लेटफार्म पर आकर एनसीआर के ड्राइवर व गार्ड से चलवाने का विरोध करने लगे। एनईआर के कुछ चालक अपने शर्ट में कागज पर लिखे थे कि वन्देभारत को एनईआर के क्रू से चलवाया जाए।चालकों का कहना था कि रेलवे के नियमो के अनुसार एनईआर का क्षेत्र प्रयागराज तक है। वहां तक वन्देभारत एक्सप्रेस हम लोगों को चलाने को देना चाहिए लेकिन इस ट्रेन को एनईआर के क्षेत्र में भी एनसीआर के चालकों द्वारा चलवाया जा रहा है। एनईआर के चालकों का आरोप है कि एनईआर का रूट और काशन हम लोगों को मालूम है लेकिन हम लोगों के हाथों से जबर्दस्ती इस ट्रेन को लेकर एनसीआर के चालकों से चलवाया जा रहा जिसका हम विरोध करेंगे।