


लखनऊ के बीआरडी संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन डॉ. मो. जुबैर सिद्दीकी द्वारा गॉल ब्लैडर ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में रुई-पट्टी छोड़ने का मामला सामने आया है। सीतापुर निवासी विजय कुमार दीक्षित की पत्नी सुमन (42) का एक अगस्त को ऑपरेशन किया गया था। कुछ दिनों बाद सुमन को तेज पेट दर्द और बुखार हुआ।

डॉक्टर ने केवल दवाएं दीं, लेकिन हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया, जिससे पता चला कि पेट में रुई-पट्टी छूटी है। इसके बाद दूसरा ऑपरेशन कर रुई-पट्टी निकाली गई।
पीड़ित पति विजय ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से शिकायत की, जिसके बाद सीएमओ ऑफिस को जांच सौंपी गई। मामले में अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। मरीज के इलाज पर लगभग 25 हजार रुपये खर्च हुए। विजय ने सीटी स्कैन और अन्य साक्ष्य जांच के लिए दिए हैं।