वाराणसी।कार्तिक मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व होने से घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच आज मीर घाट पर गंगा स्नान कर रहे 85 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु (शाजापुर, मध्य प्रदेश निवासी) अचानक गंगा की तेज लहरों में बहने लगे।उसी समय गंगा में गश्त कर रहे एनडीआरएफ वाराणसी के बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध को डूबने से बचाया। जवानों ने तुरंत नाव लेकर मौके पर पहुंचकर वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकाला और किनारे पहुंचाया। घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने एनडीआरएफ के इस साहसिक और मानवीय कार्य की जमकर सराहना की।
एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचाया
