जनरल स्टोर की दुकान में शरारती तत्वों ने लगाई आग,लाखों का हुआ नुकसान

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के जंसा स्थानीय बाजार में स्थित एक जनरल स्टोर व स्टेनरी के दुकान में गुरुवार की देर रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी।जिसमे लाखों रुपए कीमत के सामान जलकर राख हो गया।घटना की सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुँच मौका मुआयना कर चली गई।

बताते हैं कि उक दुकानदार नई बस्ती गांव के निवासी है।इनकी जंसा बाजार में जनरल स्टोर व स्टेनरी की दुकान है।इनके दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी सुबह आस पास के स्थानीय दुकानदारों के माध्यम से मिली।घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार गुड्डू केशरी मौके पर पहुँच घटना की जानकारी स्थानीय जंसा थाने पर सूचना देते हुए लिखित तहरीर दी।मौके पर पहुँची पुलिस मौका मुआयना कर वापस चली गई।

पीड़ित दुकानदार गुड्डू केशरी ने बताया कि मेरे दुकान में किसी ने आग लगा दी।जिसमे मेरे दुकान में लगभग तीन लाख रुपए कीमत के सामान जलकर राख हो गया। मेरी किसी से कोई रंजिस नही थी।

वही थाना प्रभारी जंसा दुर्गा शंकर सिंह ने कहा की दुकान में आग लगने का मामले कि जानकारी होने पर मौके पर पहुँच जाँच पड़ताल की गई है।जंसा बाजार में आस पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।जो भी दोषी मिलेंगे उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  चीफ फायर ऑफिसर ने लिया सीपीआर का प्रशिक्षण