RS Shivmurti

आजमगढ़ में जमीन के विवाद में हत्या,हमलावरों ने लात- घूसों से पीट कर ली युवक की जान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही मृतक के घर मातम छाया हुआ है।
पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 11 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि विपक्षियों ने लालू को जमकर लात- घुसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। लेकिन तब कर लालू की मौत हो गई।
घटना की सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात एक बजे घर पहुंच गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत तत्काल पुलिस की डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लालू चार पुत्रियों का पिता था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  लोहता में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने लगाई फांसी, मौत
Jamuna college
Aditya