RS Shivmurti

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या: दो आरोपियों की गिरफ्तारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा

खबर को शेयर करे

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उनके बेटे के ऑफिस के पास हुई। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने दावा किया है कि वे कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 25-30 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे और घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

RS Shivmurti

तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट स्थित शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे थे, जहाँ बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई। जानकारी के मुताबिक, आरोपी घटनास्थल पर बाबा सिद्दीकी के आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वे पहुंचे, आरोपियों ने गोलीबारी कर दी।

गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों के नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। गोली लगने के बाद घायल बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका शव कूपर अस्पताल भेजा गया, जहाँ पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

इसे भी पढ़े -  पाकिस्तान से अयोध्या लाया गया 3 नदियों का जल:
Jamuna college
Aditya