RS Shivmurti

हाथरस स्कूल हॉस्टल में कक्षा-2 के छात्र की हत्या: खुलासा, 8वीं के छात्र ने रची थी साजिश

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 22 सितंबर की रात को एक स्कूल हॉस्टल में कक्षा-2 के छात्र कृतार्थ की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने स्कूल मैनेजर, प्रिंसिपल, और दो शिक्षकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

RS Shivmurti

हालांकि, अब पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या 14 वर्षीय कक्षा-8 के एक छात्र ने की थी। आरोपी छात्र का पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह स्कूल बंद करवाकर घर जाना चाहता था। उसने एक वीडियो में देखा था कि किसी छात्र की मौत से स्कूल कुछ दिनों के लिए बंद हो सकता है। इसी सोच के तहत उसने यह घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी ने सोते वक्त कृतार्थ का गला अंगोछे से घोंटकर उसकी जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे आरोपी छात्र की मानसिक स्थिति और इंटरनेट पर देखे गए आपत्तिजनक कंटेंट का असर सामने आया है। इस घटना ने बच्चों में बढ़ते मानसिक दबाव और अनुचित वीडियो सामग्री की पहुंच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  बिजनौर: फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान अपहरण कांड का खुलासा
Jamuna college
Aditya