


वाराणसी।दिनांक-21 जून, अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21जून 2024 को दशम् योग दिवस पर नगर निगम, वाराणसी ने भी योग किया, जिसमें महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, वरिष्ठ पार्षदगण नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं गणमान्य लोग सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर योग किये। नगर निगम के सामने शहीद उद्यान के प्रागंण में आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रातः 06ः00 बजे योग कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जो 07ः00 बजे चला। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक श्री आशीष उपाध्याय के द्वारा मंच से सभी को योग कराया, अशीष उपाध्याय के सहयोगी के रूप में आरती सिंह, गीता, दिनेश सिंह व कैलाश सिंह ने सहयोग किया। योग कार्यक्रम में गणमान्य व्यवक्तियों में मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी, पूर्व उपसभापति श्री सुरेश कुमार चैरसिया, भारतीय जनता पाटी के महानगर अध्यक्ष श्री जगदीश त्रिपाठी, नगर निगम से नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त श्रीमती सविता यादव, श्री अनूप कुमार वाजपेयी, संयुक्त नगर आयुक्त श्री कृष्णचन्द्र, मुख्य अभियन्ता श्री मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल श्री विजय नारायण मौर्य, सचिव, जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, समस्त जोनल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी पश्ुाचिकित्सा श्री अनुपम त्रिपाठी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव आदि समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
