वाराणसी। दुर्गा पूजा के बाद होने वाले मूर्ति विसर्जन को लेकर काशी में आयोजकों की नाराजगी सामने आई है। इस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्पष्ट किया कि नगर निगम ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी और पर्यावरण अनुकूल (इको-फ्रेंडली) समाधान भी उपलब्ध कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि नगर निगम की ओर से हर जोन में विसर्जन कुंडों की मैपिंग कर ली गई है। इस बार पांच नए कृत्रिम कुंड बनाए गए हैं। इसके अलावा जो पुराने कुंड छोटे आकार के थे, उन्हें भी यथावत रखा गया है। सभी समितियों से बातचीत कर व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है और उन्हें इसकी सूचना भी दे दी गई है।
नगर आयुक्त ने अपील की कि विसर्जन केवल उन्हीं कुंडों में किया जाए, जिनकी सूची नगर निगम ने जारी की है, ताकि शहर साफ, सुंदर और स्वच्छ बना रहे।
गंगा में विसर्जन की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई आधिकारिक मांग अभी तक सामने नहीं आई है। नमो घाट पर ओएनएम के तहत एक बंदी द्वारा संचालित विसर्जन कुंड पहले से ही मौजूद है। यदि आगे किसी और विकल्प की आवश्यकता होगी तो उस पर भी विचार किया जाएगा।
