समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्विस लेनाम सड़क,की दुर्व्यवस्था को,लेकर,जिला प्रशासन के विरोध मे प्रदर्शन किया । समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की भाजपा सरकार मे जर्जर हालत मे सड़क पड़े है सोनभद्र मे जिस तरीके से गड्डा सड़कें जनता की जान की आफत पर्डी है और मौजूद सरकार और विधायक अधिकारी चुप है प्रमोद यादव ने कहा की खराब सड़को से स्कुल के बच्चे, एम्बुलेंस, आते जाते,है आम जनमानस मे काफी आक्रोश है
पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी आनन्द पटेल ने कहा की सोनभद्र मे लगातार जनता को परेसान किया जा रहा है और चारो,तरफ अत्यंत खराब सड़कें आदि की समस्याओं से आजिज है जनता लेकिन कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है आदिवासी इलाकों मे जाकर देखा जाय तो कई सड़कें जर्जर हालत मे है जबकि असलियत य़ह है कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका दुरूह क्षेत्र है । कार्यक्रम मे उपस्थित,पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव मुन्ना कुशवाहा,संदीप दुबे,लालू भारती, इकबाल अहमद, राजकुमार सोनकर, हिफाजत अली, सरोज पटेल, आदि मौजूद रहे
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र