RS Shivmurti

सड़क हादसे में माँ-बेटी की मौत एक अन्य महिला कि स्थिति गंभीर।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गुठनी (सिवान)
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए (रामजानकी पथ) पर गुठनी के धनौती चट्टी पर एक हाईबा ट्रक की ऑटो में ठोकर से ऑटो में बैठी तीन महिलाओं में शामिल माँ-बेटी की मौत हो गयी वहीं तीसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना से आक्रोश में आये ग्रामीणों ने गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग को धनौती चट्टी पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया और मुवावजे की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,सीओ डॉ विकास कुमार और बीडीओ डॉ संजय कुमार मौके पर पहुचे और ग्रामीणों को समझाया। सामाजिक कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जिला प्रशासन के वार्ता के बाद बीडीओ डॉ संजय कुमार ने मृतिका के आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा योजना के पारिवारिक लाभ के तहत प्रति 20 हजार तत्काल देने के अश्वासवन पर सड़क जाम को हटाया गया। हालांकि आक्रोशित युवक मानने को तैयार नही थे तो नगर पंचायत गुठनी के उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि राजनाथ राम द्वारा बतौर गारंटर 40 हजार रुपया मौके पर परिजनों के खाता में दिया गया और बताया गया कि चेक मिलते ही वापस कर देंगे।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह धनौती गांव की तीन महिलाएं मनिहारी का सामान लेकर मैरवा के मेले में दुकान लगाने जा रही थी। तीनों महिलाएं एक ऑटो में बैठकर चालक का इंतजार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार व लापरवाही से गुजर रहा हाईबा ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दिया। हाईबा का टक्कर इतना तेज था कि ऑटो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और उसमें सवार महिलाओं में कैमरून नेशा की मौत मौके पर हो गयी। कैमरून की बेटी खुश्बू नेशा व एक अन्य महिला खुसबुन नेशा को गंभीर हालत में घायल अवस्था मे मैरवा रेफरल फिर सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया। कैमरून की बेटी खुश्बू सदर अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दी। वही तीसरी महिला के इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मौत की शिकार कैमरून(67 वर्ष) धनौती निवासी नेक मोहम्मद की पत्नी है तथा इनकी बेटी खुश्बू सिराजुद्दीन अंसारी की पत्नी है वही घायल महिला इसी गांव के तैयब अंसारी की पत्नी खुसबुन नेशा है।
द्वारा सड़क जाम हटाये जाने के बाद थानाध्यक्ष के निर्देशन में सहायक थानाध्यक्ष गणेश चौहान,एएसआई उपेंद्र कुमार ने शव के पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सिवान सदर भेज दिया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद समरजीत सिंह,बेलौर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुशवाहा,जतौर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता तथा पड़री के मुखिया लल्लन राय,पूर्व उप प्रमुख सह बीडीसी रविन्द्र पासवान सहित कई जन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  चक्रधरपुर में ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन पटरी से उतर गई।

शिवम तिवारी विक्कू

Jamuna college
Aditya