RS Shivmurti

मोहन सराय चौकी इंचार्ज ने ढाबों और दुकानों व वाहनों का किया सघन चेकिंग

खबर को शेयर करे

रोहनिया।संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश पर रोहनिया थाना अंतर्गत मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्र के ढाबे व दुकानों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने सभी ढाबा संचालको एवं दुकानदारों को अवैध शराब बिक्री तथा ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाने यदि ऐसा शिकायत पाये जाने पर उक्त ढाबा संचालको व दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दिया। इसके अलावा मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज के नीचे चौराहे पर थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला एवं चौकी प्रभारी मोहन सराय जितेंद्र कुमार ने सघन वाहन चेकिंग किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  साबरमती एक्सप्रेस का अवपथन: कोई जान-माल का नुकसान नहीं
Jamuna college
Aditya