मनरेगा तकनीकी सहायक एसोशियेशन प्रतिनिधि मंडल मिला केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा पत्रक

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले आराजीलाइन विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा डंगहरिया में अपना दल एस के प्रदेश सचिव (पंचायत मंच) एवं जिला पंचायत सदस्य सियाराम पटेल के आवास पर अपना दल प्रदेश अध्यक्षा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से मिले मनरेगा तकनीकी सहायक एसोशिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष जयहिंद पटेल के साथ एक प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को सौंपा पत्रक

आप को बता दें कि मनरेगा तकनिकी सहायक संवर्ग के युवा एवम कर्तव्य निष्ट जिला अध्यक्ष रमेश सिंह की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में कार्यरत 4000 मनरेगा तकनिकी सहायकों के मानदेय वृद्धि एवम ईपीएफ से संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए एक पत्रक सौंप कर अपनी मांगो को रखा।और केंद्रीय मंत्री से तकनिकी सहायकों के हितों के लिए पुरे मनोयोग से सहयोग करने की बात कहीं। वही मनरेगा तकनिकी सहायक एशोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष जयहिंद पटेल ने विस्तार से अपने बातों को रखा और मध्य प्रदेश,राजस्थान,झारखंड जैसे प्रदेशो में तकनीकी सहायकों को जो मानदेय मिलती है,वही मानदेय उत्तर प्रदेश में मनरेगा तकनीकी सहायकों को दिलाने की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्रक देकर मांग की।

इसे भी पढ़े -  राजातालाब से धान लेकर बिहार के लिए निकले ड्राइवर ट्रक लेकर हुआ फरार