एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने 4.97 लाख लागत की तीन विभिन्न मार्गों के इंटरलॉकिंग कार्य का किया शिलान्यास

खबर को शेयर करे

रोहनिया। विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने रविवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ककरमत्ता में काशी के लोकप्रिय सांसद नरेंद्र मोदी के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत ककरमत्ता वार्ड नं 38 के जलालीपट्टी में शिवमूरत वर्मा के मकान से कृपाशंकर दीक्षित मकान तक लगभग 1.81 लाख की लागत से 52 मीटर का इंटर लॉकिंग का कार्य तथा नाथूपुर में श्याम नारायण के घर से राजेंद्र प्रसाद के घर तक 2 लाख की लागत की 22 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्य तथा विजय पटेल के घर से ईश्वर लाल के घर तक 1.16 लाख के लागत की 26 मी लंबी इंटरलॉकिंग कार्य सहित कुल 4.97 लाख लागत की तीन इंटरलॉकिंग कार्यों का विधिवत हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया।इस दौरान मुख्य रूप से सुधीर वर्मा राजू,अजय विश्वकर्मा,ठीकेदार सारांश पाठक,पन्ने लाल यादव,सूर्यांश मिश्रा, जेई अमरेश बिंद,अक्षय पटेल,जितेन्द्र केशरी जिला प्रतिनिधि,जयप्रकाश नारायण मंडल अध्यक्ष, सतीश प्रजापति,विजय बिंद ,बेबी कुमारी पार्षद, मंगल प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ,एवं नगर निगम के सहयोग से डोमरी संत सतुआ बाबा आश्रम से गंगा घाट तक चला स्वच्छता अभियान