
विद्युत करेंट के चपेट में आने से एक किशोरी की हुई थी मौत,
घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुँचे अधिशासी अभियंता को एमएलसी ने लगाई फटकार
वाराणासी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा नेवादा गांव के नट बस्ती में बुद्धवार को दोपहर बाद मृतक परिवार राजू नट के घर पहुँचे विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य हर्ष वर्धन सिंह,मिंटू सिंह भाजपा सेवापुरी मंडल अध्यक्ष अभिषेख दुबे,मृतक परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।और पीड़ित परिवार को कुछ सहायता राशि प्रदान की।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को ग्राम सभा नेवादा गांव के नट बस्ती के पास पोल से लटकते विद्युत तार के चपेट में आने से लगभग 13 वर्षिय मुस्कान पुत्री राजू नामक एक बालिका की मौत हो गई थी।
इसी दौरान घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुँचे थी,नायब तहसीलदार दीपाली मौर्या, तथा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष झा,एसडिओ राहुल यादव को एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कड़ी फटकार लगाते हुए इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर चेतावनी दी।
वही एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है,इस दुख के घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।जो इस तरह की जो लापरवाही सामने आई है,उसकी जाँच कराई जाएगी जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है।हर लोग अपने जिम्मेदारी के प्रति सतर्क है।अगर कही चूक हो रही है तो वह अछम्म अपराध है।उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।वही पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से 5 लाख रुपए की सहायता राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी।जिसकी प्रक्रिया की जारही है।