विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित

खबर को शेयर करे

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित है उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मन्नापुर में लोकनिर्माण के द्वारा सी सी सड़क निर्माण कार्य जिसकी लागत 32 लाख 30 हज़ार व ग्राम सभा महेवा में सड़क मरम्मत कार्य जिसकी लागत 35 लाख 22 हजार, ग्राम सभा भरछा में नवनिर्माण सड़क का कार्य जो स्थानीय तीन दलित बस्तियों को जोड़ती है जिसकी लागत 1 करोड़ 5 लाख 36 हजार है । सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता द्वारा हाथों करवाया साथ ही यह भी बताते चले की इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा की पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं उदघाटन ना कर स्थानीय जनता से करवा रहा है यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा , मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व प्रधान डी एन यादव, पूर्व प्रधान राजेंद्र सोनकर, दिलीप पटेल, कृष्णा यादव, राकेश दूबे, धर्मेंद्र पटेल,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  समाजवादी पार्टी ने पीड़िता विधवा मनसा देवी को पार्टी फंड से एक लाख रुपये की मदद दी, कथनी-करनी में अंतर न होने का किया दावा