रोहनिया। जगतपुर निवासी होरी पटेल की पुत्री किरन पत्नी अमित पटेल निवासी हरिहरपुर अपने मायके जगतपुर आयी हुयी थी। अपनी 6 माह कि बच्ची को धूप में चारपाई पर सुलाकर घर मे कपड़ा लेने गयी।आयी तो देखा कि चारपाई पर बच्ची नहीं थी तो शोर मचाने लगी जिसके दौरान परिजन आ गए और बच्ची की खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान घर से लगभग 500 मीटर दूरी पर नहर के किनारे बच्ची पड़ी मिली। कुछ लोगों ने बताया कि बगल के गांव का एक अर्धविक्षिप्त बच्ची को लाकर वहीं फेंक कर चला गया।परिजन बच्ची को ले जाकर डॉक्टर से जांच कराई बच्ची सकुशल थी अपनी बच्ची को पाकर मां किरण देवी की आंखों में खुशी की आंसू छलक पड़ी।