RS Shivmurti

दुःसाहस:बीएलडब्लु कर्मी के पत्नी के गले से दिनदहाड़े बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र

खबर को शेयर करे

सूचना के 1 घण्टे बाद सक्रिय हुई मडुवाडीह पुलिस

वाराणसी।मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका में शुक्रवार की दोपहर को
दवा लेने पहाड़ी गेट के लिए निकली बीएलडब्लु के यांत्रिकी विभाग में सहायक पद पर तैनात मुरली,जमनियाँ गाजीपुर के मूल निवासी सिपाही राम की पत्नी प्रेमशीला देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली।घटना की जानकारी होने के लगभग 1 घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुँची।सोशल मीडिया पर सूचना प्रसारित होने के बाद जगे आलाधिकारियों के फटकार के बाद मडुवाडीह पुलिस भी जगी और सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई।पीड़ित महिला प्रेमशीला देवी के अनुसार काले रंग की बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब वह दोपहर में पहाड़ी स्थित एक मेडिकल से दवा लेकर अपने बीएलडब्लु परिसर स्थित क्वार्टर संख्या 760 जी के लिए पैदल आ रही थीं।आगे बैठा बदमाश काले रंग की शर्ट व हेलमेट पहने हुए था जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक सफेद चेकदार शर्ट पहना हुवा था।बाइक चला रहे युवक ने ही महिला के गले से चेन छीनी।अचानक घटी घटना से आहत प्रेमशीला ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया।बाइक सवार आसानी से फरार हो गए।कमाल की बात यह रही कि घटना के घण्टों बीत जाने के बाद भी मडुवाडीह पुलिस घटना से अंजान बनी रही।घटनास्थल पर जुटे लोगों की सलाह पर पीड़ित महिला ने बीएलडब्लु चौकी पर पहुँचकर तहरीर दी।मंडुवाडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर सच्चाई का पता लगाने में जुट गई।ज्ञात हो कि मडुवाडीह के शिवदासपुर में बीते 25 जुलाई को भी बाइक सवार उचक्कों ने 50 वर्षीय महिला गीता देवी के पांच लाख रुपये मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था।पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई है।

इसे भी पढ़े -  9 सूत्री मांगों के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ वाराणसी मंडल द्वारा आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को एक ज्ञापन सौंपा गया।
Jamuna college
Aditya