मंत्री रविंद्र जायसवाल का 59वा जन्मदिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं वाराणसी शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल का 59वा जन्मदिवस रविवार को गुलाब बाग स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय जनता के साथ ही पार्टी पदाधिकारी लोगों ने पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम में लोगों ने मंत्री के दीर्घायु होने की बाबा विश्वनाथ से कामना की।
कार्यक्रम में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधायक पिंडरा डा.अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, उत्तरी संयोजकअरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष क्रमशः सिद्धनाथ शर्मा, अजीत सिंह, रतन कुमार मौर्या, कमलेश कुमार सोनकर के अलावा पार्टी पदाधिकारीगण, पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक व देवतुल्य कार्यकर्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।