RS Shivmurti

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान तहत थाना परिसर में राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण

खबर को शेयर करे

चोपन(सोनाली पटवा)। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ की उपस्थिति में “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। जिसके तहत थाना परिसर के आसपास वृहद स्तर पर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार, जैसे ऑम, अमरूद, ऑवला, पीपल, सहजन इत्यादि का रोपण किया गया तथा उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।
एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम को संबोधित करते हुये समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग द्वारा भी सुरक्षा के साथ- साथ इस अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है। मेरी प्रत्येक नागरिक से अपील है कि सभी अपने घर के पास एक पेड़ जरूर लगाये और पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि वृक्ष किस प्रकार मानव के लिये आवश्यक है तथा यह प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर उसकी देखभाल कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें। एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है तथा प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण अशुद्ध होते वातावरण से आने वाली पीढ़ी के लिए इसे अनुकूल बनाया जा सके। क्राईम इंस्पेक्टर इरफान अली ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान हम सबके लिए, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान है।

इसे भी पढ़े -  भाजपा युवा प्रमुख अवधेश राय ने ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय को दी बधाई
Jamuna college
Aditya