RS Shivmurti

शतचंडी महायज्ञ के समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने वितरण किया प्रसाद

खबर को शेयर करे

रोहनिया (वाराणसी)।विजयदशमी के महापर्व पर भिखारीपुर स्थित चवनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में महाप्रसाद का वितरण किया गया। महा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम श्री श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित किया गया था। भंडारे का शुभांरभ श्री रामधीन दास गुरुकुल कपिलधारा के बच्चों के मंत्रोचचार से हुआ। गुरुकुल के प्रधान आचार्य ठाकुर जी ने विश्व शांति की कामना की। शतचंडी महायज्ञ के आयोजक तथा काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉक्टर ठाकुर प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर अन्न क्षेत्र में पूजा अर्चन किया।
इस मौके पर भंडारे में आये प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बटुकों को महाप्रसाद परोसा। महाप्रसाद वितरण के दौरान भिखारीपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र बहादुर सिंह, काशी विद्यापीठ के पूर्व प्रमुख अशोक सिंह, ओंकार सिंह,प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, प्रशांत सिंह,धीरज सिंह,विष्णु सिंह, हर्षित कुमार,प्रमोद राय, मुखर सिंह,जिगर राय, अवनीश पाल,अवधेश प्रसाद,पीयूष,सुधाकर सिंह ,अंश, राजकुमार, आचार्य सत्येंद्र मिश्रा, शैलेश राय,त्रिपुरारी यादव आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रामलला की प्रतिमा मंदिर पहुंची, गर्भगृह में विराजित होगी
Jamuna college
Aditya