वाराणासी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के थाने रामपुर गांव के सामने रिंग रोड पर रेखा ढाबा के पास रविवार को लगभग 45 वर्षिय अखिलेश राजभर पुत्र लालमन निवासी अहिरानी (थाने रामपुर) गांव निवासी की ट्रेलर के चपेट में आने से मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा ले गए जहाँ चिकित्सक ने घायल ब्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही चीनी लदी ट्रक बीच सड़क पलट गई।
वही मृतक अखिलेश राजभर के पिता लालमन ने बताया कि मेरा पुत्र दूध का कारोबार करता था।रेखा पर दूध देकर घर वापस आ रहा था जहाँ UP 25 HT 1528 नम्बर की ट्रेलर के चालक के लापरवाही से पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया और मेरे पुत्र की मौत हो गई।और साइकिल पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गई।
मृतक के पिता लालमन ने फूलपुर थाने में चालक मोहम्मद तौफीक पुत्र मासूम खा निवासी मौलागढ़ थाना भोजपुरा जिला बरेली के खिलाफ लिखित तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई।