हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। नरायनपुर थाना नौबेपुर निवासी रमेश गौड़ ने अपने पुत्र की संदिग्ध मौत और विपक्षियों द्वारा लगातार दी जा रही जान से मारने की धमकियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में रमेश गौड़ ने बताया कि उनके पुत्र प्रकाश कुमार गौड़ की मृत्यु 28 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे हुई थी। गांव के ही मोहित सैनी और रामदुलार ने सूचना दी कि प्रकाश ने घर के पास स्थित सरकारी आरओ प्लांट के कमरे में फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार स्तब्ध रह गया। रमेश गौड़ का कहना है कि उनके पुत्र ने किसी कारणवश आत्महत्या नहीं की, बल्कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही विजय यादव, बिरेन्द्र यादव, बल्लू यादव और अन्य विपक्षीगण लंबे समय से उनके परिवार को धमकाते आ रहे हैं। इन लोगों का कहना था कि रमेश गौड़ पूर्व में दर्ज एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा वापस ले लें और अपनी जमीन उन्हें बेच दें। इनकार करने पर उनके परिवार पर कई बार हमला किया गया और जमीन पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया।

रमेश गौड़ ने बताया कि इस संबंध में वर्ष 2016 में थाना नौबेपुर पर धारा 323, 504, 506, व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसका वाद संख्या 0256 है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनके पुत्र की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए, हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

खबर को शेयर करे