
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना प्रांगण में सोमवार की शाम बकराईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। जहाँ बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने लोगों को बताया की सभी लोग अपने त्यौहार को शांति पूर्वक मनायें जिस जानवर का काटने का परमिशन है वहीं जानवर को कांटे जिस जानवर की परमिशन नहीं है उसे न काटें ।काटे हुए जानवर के टुकड़े को आस पास ना जमा करें उसे किसी गड्ढे में दफन कर दें। यदि कहीं भी प्रदूषण फैलता नजर आया तो पुलिस कार्रवाई करेगी ।इस मौके पर चौबेपुर, डुबकियां,कौआपुर,बनकट, जाल्हूपुर, चिरईगांव के गांवों से मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कई गांवों के प्रधान भी शामिल रहे।