RS Shivmurti

रामलीला व दशहरा मेले को लेकर राम मंदिर के प्रांगण में बैठक संपन्न

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti

ओबरा / सोनभद्र – स्थानीय नगर के राम मंदिर प्रांगण में शनिवार को मेन मार्केट रामलीला समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आगामी रामलीला एवं दशहरा मेला को सकुशल संपन्न कराने हेतु नई कार्यकारिणी काxp गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से आशीष कुमार तिवारी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही सुशील सिंह को सचिव मनोनीत किया गया। सुरेंद्र सिंह एवं नीलेश मिश्रा को उपाध्यक्ष, शिवम द्विवेदी एवं रामदेव मौर्या को उपसचिव, अन्वेष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अमित गुप्ता एवं अरविंद सोनी को उप कोषाध्यक्ष, छोटेलाल मिश्रा एवं आदित्य विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया। संरक्षक मंडल में ईश्वरी नारायण सिंह, एच एन सिंह, देव प्रकाश मौर्य, बी के शुक्ला, दुर्गा प्रसाद सेठ, गिरीश नारायण सिंह, रमेश सिंह यादव रहे। वहीँ 16 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गए। इस मौके पर श्री राम मंदिर समिति के सचिव नीलकांत तिवारी, एड. संजीव कुमार चौबे, सभासद राकेश मिश्रा, मनमोहन शुक्ला, भाजयुमो मंडल महामंत्री समीर माली, कृष्णानंद वर्मा, ज्ञान प्रकाश शुक्ला, सुनीत खत्री आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  4 मई को लखनऊ आएगी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम
Jamuna college
Aditya