RS Shivmurti

मीना सिंह शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

खबर को शेयर करे

डीडीयू नगर। लखनऊ ​स्थित एक होटल में सहेली फाउंडेशन की ओर आयोजित कार्यक्रम में नगर के कैलाशपुरी निवासी मीना सिंह नेशनल ए​क्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मीना सिंह को मुख्यअति​थि बॉलीवुड अ​भिनेत्री अमीषा पटेल व टीवी सीरियल कलाकार रियंका चंदा ने ​शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मीना सिंह को अवार्ड मिलने पर सभासद नि​धि तिवारी, मालती गुप्ता, प्रियंका तिवारी, पूनम सिन्हा, हनी, संजना, मंजू सिंह आदि महिलाओं ने उन्हें बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  भूमिहार स्वयंवर परिवार की महत्वपूर्ण बैठक वाराणसी में संपन्न
Jamuna college
Aditya