RS Shivmurti

महापौर ने आज भी किया नाला सफाई अभियान का निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज भी प्रातःकाल नगर में विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे सीवर व नाला सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

RS Shivmurti


1- सिगरा फातमान रोड पर जीoजीoआईoसीo स्कूल के सामने नाला सफाई कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, साथ ही सिल्ट निकलकर सड़क पर रखा हुआ था । जिसको माo महापौर जी द्वारा तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया एवं स्लैब सही करने का निर्देश दिया गया, जिससे कोई दुर्घटना ना हो।
2- मलदहिया चौराहे के बगल में स्थित पार्क में गुजर रहे नाले में सफाई कार्य चल रहा था, जिसमें सफाई कर्मचारी बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के सफाई कर रहे थे जिस पर माo महापौर जी द्वारा विभागीय अधिकारियों निर्देश दिया गया कि तत्काल सेफ्टी इक्विपमेंट उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
3- रोडवेज रोड से मेरी में माता मंदिर तक पक्के नल का डीसिल्डिंग कर संतोषजनक नहीं पाया गया, माo महापौर जी द्वारा पुनः डिसिल्टिंग करने का निर्देश विभाग की अधिकारियों को दिया गया।
4- मरी माता मंदिर के सामने रनिया महाल क्षेत्र में डिसिल्टिंग कार्य कराया ही नहीं गया, जिस पर माo महापौर जी द्वारा संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, ताकि ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति ना हो एवं जहां पर खुला नाला है वहां का प्रस्ताव बनाकर स्लैब से ढकने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
5- चौकाघाट स्थित पियरिया पोखरी क्षेत्र में पेयजल के लीकेज को ठीक करने के लिए कई दिनों से खुदाई कर कर छोड़ा गया था, जिसे माo महापौर जी द्वारा जलकल महाप्रबंधक को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया।
6- अंधरापुलपुल चौकाघाट रोड पर नाला सफाई कार्य संतोषजनक नहीं था , जबकि पूर्व में भी सफाई हेतु संबंधित अधिकारी को चेतावनी दिया गया था फिर भी कार्य न करने पर माo महापौर जी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त किया गया एवं कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
7- वरुणापार जोन के बगल में स्थित धोबी घाट नाला का निरीक्षण किया गया , जिसमें नाले का डिसिल्टिंग कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है , जिस पर माo महापौर जी द्वारा डिसिल्टिंग कार्य करने हेतु संबंधित अधिकारी को 02 दिन का समय दिया गया, 02 दिन के पश्चात पुनः महापौर जी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पार्षद सिद्धनाथ शर्मा, महाप्रबंधक जलकल, सचिव जलकर, अधिशासी अभियंता-नगर निगम एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ-यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों को मिली नई तैनाती
Jamuna college
Aditya