


दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कुंदनपुर में बीते रात को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में घर पर लाश मिली है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम रंजन भारती उम्र 25 वर्ष है। रंजन भारती का शादी 17 जून 2024 में ग्राम कुंदनपुर थाना दुल्लहपुर के रहने वाले वीरेंद्र राम के पुत्र सुनील कुमार से हुआ था। बीते रात को संदिग्ध परिस्थिति में रंजन भारती का घर में ही लाश मिलने से गांव में खलबली मच गई। रंजन भारती का मायका सोहवा ग्राम थाना नरही जिला बलिया है । सूचना पर पहुंचे मायका वालों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रंजन के ससुराल पक्ष के सांस हीरा देवी, ससुर वीरेंद्र कुमार,देवर संजीव कुमार और मृतिका का आदमी सुनील कुमार ने रंजन भारती का गला दबाकर के दहेज के लिए मार दिया है। मृतिका की मां का रो रो कर काफी बुरा हाल हो गया था।मृतिका रंजन भारती की मां हिमाचली देवी ने आरोप लगाया है कि ससुराल के लोगों द्वारा लगातार मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था मेरी बेटी फोन पर लगातार अपनी समस्याओं को बता रही थी लेकिन मैं बार-बार इसको ध्यान ना देकर के अपनी बेटी को ही समझानें में लगी रही लेकिन आज यह घटना घट जाने से मुझे काफी तकलीफ है कि मैं अपने बेटी की बात पर विश्वास नहीं कर पाई। वही इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि तहरी मिली है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल पाएगा
